Admission 2024-25
विज्ञान संकाय ( Science)
अनिवार्य विषय (Compulsory Subject)
1. सामान्य हिंदी (General Hindi)
2. सामान्य अंग्रेजी (General English)
3. पर्यावरण अध्ययन(Environmental science)
मुख्य विषय ( Main subject)
4. वनस्पति शास्त्र ( Botany)
5. रसायन शास्त्र (Chemistry)
6.जंतु शास्त्र (Zoology)
निर्धारित सीटों की संख्या (Total alloted Seats)-120
आरक्षण नियमों के आधार पर वितरण (Distribution of seats as per reservation rules)
सामान्य ( unreserved)-45
अन्य पिछड़ा वर्ग ( O B C)-17
अनुसूचित जाति (SC)-14
अनुसूचित जनजाति (ST)-38
स्वतंत्रता सेनानी एवं दिव्यांग ( FF /PH)-06
टीप: .1.प्रत्येक वर्ग में उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा मार्ग दर्शिका के अनुसार महिला आरक्षण के तहत छात्राओं के लिए 30% सीट आरक्षित रहेंगी।
2. राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर स्तरीय खेल स्पर्धा एवं एन सी सी, एन एस एस के प्रमाण पत्र पर भी प्रवेश नियमावली के तहत विचार किया जाएगा ।
3. प्रवेश की अंतिम तिथि पर उच्च शिक्षा द्वारा जारी किए गए प्रवेश मार्गदर्शिका के अनुसार प्राचार्य के आदेशानुसार से आरक्षित सीटों को क्रमशः ST- SC-OBC- UN में परिवर्तित कर निर्धारित संख्या तक प्रवेश दिया जा सकेगा।
रविशंकर विश्वविद्यालय से जारी अधिसूचना अनुसार प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ होगी । जिसमें (ऑनलाइन) किसी भी चॉइस सेंटर से छ: कॉलेजो में प्रवेश के लिए आवेदन दिया जा सकेगा।